डुमरी प्रखंड के कसमाकुरहा गांव के तुरी टोला में डायरिया ने पैर पसार लिया है. मंगलवार की रात से अब तक 16 ग्रामीणों को उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद रेफरल अस्पताल डुमरी में भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद तीन को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जाहं उनका इलाज चल रहा है. वहीं, दो महिलाओं का इलाज क्षितिज हॉस्पिटल में चल रहा है. बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम तुरी टोला के मोती तुरी (50 वर्ष), सीमन तुरी (17 वर्ष), पूनम तुरी (60 वर्ष), संतोष तुरी (14 वर्ष), भूमिका तुरी (15 वर्ष), सुकरी देवी (50 वर्ष), गीत देवी (13 वर्ष), काजल कुमारी (17 वर्ष), बैजनाथ तुरी, सुरेंद्र तुरी, होलिका कुमारी, पारो देवी, सेवाराम तुरी, छोटू तुरी व पूरन तुरी को उल्टी, दस्त और पेट में दर्द की शिकायत के बाद परिजनों ने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. ग्रामीणों के सहयोग से परिजन पीड़ितों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल डुमरी में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद सीमन तुरी व पूरन तुरी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार टोला में पेयजल के लिए टंगी लगी हुई है. इसके ऊपर पक्षियों ने घोंसला बना दिया है. इसके बाद से उक्त टंकी की सफाई नहीं की गयी है. आशंका जतायी जा रहा है कि टंकी का दूषित पानी पीने से डायरिया फैला.
स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची गांव
घटना की सूचना मिलते ही बुधवार को डुमरी रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य पदाधिकारी के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम का गठन किया गया. कलहाबार की सीएचओ कविता किशोर मेहता मेडिकल टीम के साथ तुरी टोला पहुंची. टीम ने पीड़ितों के परिजनों से बातचीत की व प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया. साथ ही गांव में ओआरएस पैकेट और जरूरी दवाइयों का वितरण दिया. .
खाने और पानी के प्रयोग में सावधानी बरतें : डॉ राजेश महतो
डुमरी के प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डॉ राजेश महतो ने बताया कि तुरी टोला में डायरिया फैलने की सूचना पर सीएचओ कविता किशोर मेहता के नेतृत्व में टीम भेजी गया है. अभी तक 16 लोगों को भर्ती किया गया है. इसमें से तीन को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सभी मरीजों की हालत स्थिर है. उन्होंने लोगों से उबला या फिल्टर किया हुआ पानी पीने, खाना पकाने, खाने से पहले साबुन से हाथ धोने, खुले में शौच से बचने की अपील की है. डॉ महतो ने बताया कि ग्राम पोषण और स्वच्छता समिति को पानी की टंकी को साफ कर उसमें ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है, गांव के कुओं में भी ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने की बात कही गयी है.डीसी ने विभाग को दिये कई निर्देश
उपायुक्त रामनिवास यादव ने डुमरी प्रखंड के कुसुमाकुरहा गांव में डायरिया से संबंधित प्रकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं. उपायुक्त ने कहा है कि कुसुमाकुरहा गांव में डायरिया फैलने से संबंधित मामले की जांच कर अग्रेत्तर प्रतिवेदन समर्पित करें. साथ ही डुमरी अनुमंडल अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाना और आमजनों को सुगमता पूर्वक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देना मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में है. विदित हो कि गिरिडीह जिला अंतर्गत डुमरी प्रखंड के कुसुमाकुरहा गांव में डायरिया फैलने से करीब 14 लोग संक्रमित पाए गए थे. इनमें से दो मरीजों का इलाज सदर अस्पताल गिरिडीह तथा शेष 14 लोगों का इलाज रेफरल अस्पताल डुमरी में किया गया. इनमें से कई मरीजों का समुचित इलाज कर उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया.इसे लेकर कुसुमाकुरहा गांव में स्वास्थय शिविर भी लगाया गया है, जिससे कि अन्य स्थानीय ग्रामीणों की स्वास्थ्य की भी जांच की जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है