23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :कांग्रेस की बैठक में पंचायत कमेटी के गठन पर चर्चा

Giridih News :जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक शनिवार को परिसदन में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने की. मुख्य अतिथि जिला पर्यवेक्षक जेपी पटेल थे. श्री पटेल ने कहा कि संगठन सृजन 2025 का वर्ष चल रहा है. जिले में प्रखंड कमेटी गठन के बाद अब पंचायत कमेटी का गठन करना है. प्रदेश के निर्देशानुसार 15 अगस्त तक इसे पूरा करना है.

15 अगस्त तक गठित करें कमेटी : जेपी पटेल

जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक शनिवार को परिसदन में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने की. मुख्य अतिथि जिला पर्यवेक्षक जेपी पटेल थे. श्री पटेल ने कहा कि संगठन सृजन 2025 का वर्ष चल रहा है. जिले में प्रखंड कमेटी गठन के बाद अब पंचायत कमेटी का गठन करना है. प्रदेश के निर्देशानुसार 15 अगस्त तक इसे पूरा करना है. उन्होंने बैठक में मौजूद प्रखंड अध्यक्ष व प्रखंड पर्यवेक्षक को समय सीमा में कमेटी गठन करने का निर्देश दिया. कहा कि जिले में कांग्रेस पार्टी का जो पुराना जनाधार था, उसे सबके सहयोग से पुन: वापस करना है. जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि जिले की सभी पंचायत में कांग्रेस फिर से खड़ी होगी. प्रखंड व मंडल कमेटी बन गयी है, अब पंचायत कमेटी और बूथ लेवल एजेंट नियुक्ति काम काम समय के पूर्व करना है. बैठक में कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया, प्रदेश सचिव अजय सिन्हा, ऋषिकेश मिश्रा, उपेंद्र सिंह, अशोक विश्वकर्मा, मदन लाल विश्वकर्मा, प्रो मंजूर अंसारी, नेसाब अहमद, अहमद राजा नूरी, निरंजन तिवारी, अभिनंदन सिंह, निजामुद्दीन, नागेश्वर मंडल, मोतीलाल शास्त्री, कपिल देव राय, राज किशोर सिंह, इकबाल अंसारी, मुरली मंडल, चंद्रशेखर सिंह, शब्बीर खान, योगेश्वर महथा, राजेश तुरी, सुनील राय, बलराम यादव, अमित सिन्हा, समीर राज चौधरी, दिनेश विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.

दो कांग्रेसियों के बीच हुई बहस

बैठक के दौरान सरिया प्रखंड के दो कांग्रेसियों के बीच बहस हो गयी. हालांकि, उपस्थित पार्टी के नेताओं ने दोनों को शांत कराया. बताया जाता है कि सांगठनिक मुद्दे को लेकर दोनों के बीच बहस हुई. इस कारण कुछ देर के लिए गहमागहमी रहा. बाद में कांग्रेस नेताओं के हस्तक्षेप के बाद माहौल शांत हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel