जिला परिषद कार्यालय में गुरुवार को सामान्य प्रशासन समिति तथा वित्त, अंकेक्षण व योजना विकास समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता जिप अध्यक्ष मुनिया देवी ने की. इसमें पेयजल व स्वच्छता विभाग तथा खाद्य आपूर्ति विभाग से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर बिंदुवार समीक्षा की गयी. इस दौरान सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा पेयजल व स्वच्छता विभाग (डीडब्ल्यूएसडी) की नल जल योजना रही. इस कार्य की प्रगति को लेकर समीक्षा की गयी. इस क्रम में कार्यपालक अभियंता ने अवगत कराया कि विभाग में कोषीय अभाव के कारण कई योजनाएं बंद पड़ी हैं. जिला परिषद अध्यक्ष ने पूर्ण हो चुकी योजनाओं से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, जिससे आम जनता को राहत मिल सके.
चापाकलों की स्थिति की समीक्षा
इसके अतिरिक्त एसआर योजना के तहत अधिष्ठापित चापाकलों की समीक्षा की गई. साथ ही, जिले के विभिन्न प्रखंडों में बंद पड़ी मल्टी विलेज योजनाओं के अंतर्गत पेयजल आपूर्ति बहाल करने हेतु संचालक समितियों के गठन का निर्देश भी दिया गया. खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा खाद्यान्न वितरण की अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत की गई. वर्षा की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी गोदामों की भौतिक स्थिति की भी समीक्षा की गई, ताकि भविष्य में वितरण प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो. बैठक में जिला अभियंता, डीडब्ल्यूएसडी टू के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता सहित जिला परिषद सदस्य बैजनाथ महतो, सूरज सुमन, हिंगामुनी मुर्मू, संजय हाज़रा, केदार हाज़रा, प्रभा वर्मा, पिंकी वर्मा, विनय शर्मा एवं विमल सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है