खिजुरी पंचायत में मनरेगा योजना के तहत किये गये कई लाभुकों की बागवानी देखी. वहीं, तिसरी पंचायत के रत्नगरुड़ा गांव में मदन यादव के कुआं की जांच की. इसके बाद डीसी, बीडीओ मनीष कुमार, सीओ व इंजीनियरों की टीम के साथ खटपोक पंचायत पहुंचे और मनरेगा के तहत चल रहे बागवानी व कुआं आदि योजनाओं का बारी-बारी से जांच की. खटपोक में सावित्री देवी के नव निर्मित कुआं देखी. भोक्ताडीह में एक गरीब महिला की झोपड़ी को देखकर भावुक हो गये और मौके पर ही खटपोक पंचायत के मुखिया को अविलंब उक्त महिला को पीएम आवास मुहैया कराने का आदेश दिया. इधर, योजनाओं की जांच करने के दौरान डीसी ने खिजुरी में योजना स्थल में योजना बोर्ड नहीं रहने पर नाराजगी जतायी और एई, जेई और बीपीओ को फटकार लगाया. उन्होंने सभी योजना स्थल पर बोर्ड लगाने का आदेश दिया. इधर, योजनाओं का निरीक्षण करने के बाद डीसी प्रखंड कार्यालय पहुंचे. उन्होंने प्रखंड और अंचल कार्यालय का मुआयना किया तथा कई कागजातों को खंगाले. डीसी ने मचनियाटांड़ में डिग्री कॉलेज के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है