समाहरणालय में हुई जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक
मुहर्रम पर्व को लेकर समाहरणालय सभागार में बुधवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी रामनिवास यादव ने की. एसपी डॉ विमल कुमार, जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी सहित शांति समिति के सदस्य समेत अन्य मौजूद रहे. बैठक में डीसी ने कहा कि मुहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सभी जरूरी तैयारियां की जा रही हैं, ताकि कहीं कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न ना हो. कहा कि जिन स्थानों पर अभी तक शांति समिति की बैठक नहीं हुई है, वहां के अधिकारी जल्द बैठक सुनिश्चित करें. साथ ही पर्व के दौरान सफाई, पेयजल और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया.संवेदनशील इलाकों में होगी विशेष निगरानी
डीसी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे संवेदनशील इलाकों की पहचान कर वहां शांति समिति के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करें. ऐसे स्थानों पर वीडियोग्राफर, सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे की तैनाती सुनिश्चित की जाये. इसके अलावा शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश भी दिये गये हैं. कहा कि मुहर्रम जुलूस के पूर्व निर्धारित रूट का संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी और थाना प्रभारी संयुक्त रूप से निरीक्षण और सत्यापन करेंगे. पर्व के दौरान विधि व्यवस्था संधारण के लिए प्रमुख स्थानों पर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. वहीं जिला और अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष भी सक्रिय रहेगा. कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर समय से पहुंचें, ताकि किसी भी स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.
सोशल मीडिया पर भी रहेगी नजर : एसपी
एसपी डॉ विमल कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. किसी भी प्रकार के भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. सभी थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र के व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश देने को कहा गया है. एसपी ने कहा कि मुहर्रम जुलूस के दौरान आग का खेल, एयरगन और अन्य खतरनाक प्रदर्शन पर रोक रहेगी. उन्होंने बीएनएस की धारा 126 के तहत आवश्यकतानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. साथ ही रूट चार्ट के अनुसार ही ड्रोन कैमरे का उपयोग करने, अग्निशमन और एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने, बैरिकेडिंग और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है