अंतरराष्ट्रीय योग दिवस. जगह-जगह स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी
शनिवार को टाऊन हॉल में 11 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन जायेगा. जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के साथ सभी अंचल प्रखंड कार्यालयों में भी योग दिवस आयोजित किया जायेगा. इस संबंध में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया है. बताया गया कि जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन टाऊन हॉल में प्रातः 6:00 बजे से किया जाएगा. इस निहित जिला आयुष अधिकारी को योग प्रशिक्षकों की व्यवस्था, अभ्यास सत्र तथा प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास की रूपरेखा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.इसके अलावे स्वास्थ्य विभाग को आयोजन स्थल पर प्राथमिक उपचार, पेयजल एवं स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है. योग में स्वच्छ वातावरण को ले नगर निगम को आवश्यक करवाई करने का निर्देश दिया है. इधर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को ले शुक्रवार को विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली और लोगों को ‘योग करें निरोग रहें’ के नारों के साथ जागरूक किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है