इंटर कला के रिजल्ट में प्लस टू उच्च विद्यालय चरघरा का छात्र बलराम शर्मा ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. उसने 90.8 प्रतिशत अंक हासिल किया है. बलराम ने कहा कि वह परीक्षा परिणाम से वह काफी खुश है. वह आइएएस बनकर गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा करना चाहता है. उसने अपने जूनियर छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा वह हथियार है, जिससे लोग अपना तकदीर बना सकते हैं. मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है. बलराम ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षक भूषण कुमार, उदय कुमार के साथ-साथ माता अनीता देवी व पिता किशुन हजाम को दिया है. कहा कि उनके पिता सैलून चलाते हैं और पढ़ाई में हरसंभव सहयोग मिलता है.
आइएएस बनना चाहती है सपना कुमारी
इंटर कला के रिजल्ट में प्लस टू उच्च विद्यालय चरघरा की छात्रा सपना कुमारी ने जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया है. सपना ने 89.4 प्रतिशत अंक हासिल किया है. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों के साथ-साथ अपने अभिभावक को दिया है. सपना ने कहा कि वह और भी मेहनत करेगी. वह सिविल सर्विसेस की तैयारी कर आइएएस बनना चाहती है. कहा कि सच्ची लगन से मेहनत करने से सफलता जरूर मिलती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है