डॉक्टर दिवस व सीए दिवस के अवसर पर महिला चौपाल की ओर से मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, इसमें चिकित्सक डॉ रवि महर्षि एवं डॉ मेघा शर्मा को सम्मानित किया गया. साथ ही वित्तीय क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए सीए विकास खेतान को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर महिला चौपाल की अध्यक्ष शालिनी बैसखियार ने कहा कि डॉक्टर व चार्टर्ड अकाउंटेंट हमारे समाज के ऐसे स्तंभ हैं जो ना केवल हमारे जीवन की सुरक्षा करते हैं, बल्कि आर्थिक दिशा देने का कार्य भी करते हैं. इस दौरान स्वास्थ्य व वित्तीय जागरूकता से जुड़े भविष्य के कार्यक्रमों की भी रूपरेखा प्रस्तुत की गई. कार्यक्रम में सोना प्रकाश, रूबी गुप्ता, मोनिका देवी, स्वर्णा गुप्ता, मोनिका बैसखियार, स्वाति सिन्हा मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है