जिला परिषद गेस्ट हाउस प्रांगण में हूल दिवस के अवसर पर दहेज मुक्त विवाह (आदर्श विवाह) हुआ. वर पक्ष और वधू पक्ष का स्वागत बिगन महतो की टीम ने झूमर का गाकर किया. बगोदर थाना क्षेत्र के घंघरी निवासी भाकपा माले नेता पूरन महतो व द्रौपदी देवी के कनिष्ठ पुत्र धनंजय कुमार महतो का विवाह डुमरी थाना क्षेत्र के कल्हाबार निवासी स्व. कैलाश महतो व मोहनी देवी की द्वितीय पुत्री कुमारी आरती के साथ संपन्न हुआ.इसमें पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार यादव, शिक्षाविद अशोक यादव, बीस सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो, समाजसेवी दुर्योधन महतो ने कहा कि बेटियां बोझ नहीं, बल्कि घर की खुशहाली व संपन्नता की प्रतीक होती है. लोगों से खर्चीली शादी नहीं करने की अपील की गयी. मौके पर माले नेता परमेश्वर महतो, मुखिया नूरउद्दीन अंसारी, गंगाधर महतो, गुड्डू मल्लिक, नागेश्वर महतो, पुरोहित अशोक पासवान, निर्मल जायसवाल, थानेश्वर महतो, रामचंद्र महतो,,जगरनाथ ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है