गिरिडीह की डीपीआरओ अंजना भारती ने गुरुवार को 2 बजे सदर अस्पताल पहुंचकर पांच टीबी मरीजों को गोद लिया. उन्होंने छह महीने तक उन्हें पोषण आहार देने की बात कही. गिरिडीह सदर ब्लॉक से टीबी से ग्रसित पांच मरीजों को पोषण आहार देते हुए पोषाहार किट उपलब्ध कराया. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डीपीआरओ का स्वागत करते हुए इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. बताया गया कि अगले छह महीने तक इन मरीजों की देखरेख डीपीआरओ अंजना भारती द्वारा की जाएगी. मौके पर एसटीएस गौतम कुमार, एमआर रमाकांत, पंकज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, वीरेंद्र प्रसाद यादव और एनटीइपी सुपरवाइजर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है