26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :नालियों पर स्लैब नहीं, बारिश में सड़कों पर बहता है नाली का पानी

Giridih News :नगर निगम क्षेत्र में नालियों में स्लैब की कमी है. इस वजह से बारिश में नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने लगता है. कई इलाकों में सड़क से ऊपर नाली बनाये जाने के जल जमाव की स्थिति पैदा हो रही है. इससे लोग परेशान हैं.

बारिश ने खोली नगर निगम की तैयारियों की पोल, मच्छरों का बढ़ा प्रकोप

नगर निगम क्षेत्र में नालियों में स्लैब की कमी है. इस वजह से बारिश में नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने लगता है. कई इलाकों में सड़क से ऊपर नाली बनाये जाने के जल जमाव की स्थिति पैदा हो रही है. इससे लोग परेशान हैं. बारिश ने इस वर्ष भी नगर निगम की तैयारी की पोल खोल दी है. बारिश में नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगता है. इससे मोहल्लें के लोगों के अलावे आवागमन करने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई स्थानों पर नाली की कमी और गंदगी के कारण जाम की वजह से सड़क पर जल जमाव हो जाता है. यह परेशानी का सबब बनता है. पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण वार्ड नंबर 18 के 28 नंबर इलाके में जल जमाव से लोग परेशान हैं. बारिश का पानी घरों के अंदर प्रवेश कर जाने से परिवार के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है.

सड़क से ऊपर हो गयी नाली

चैताडीह सड़क से ऊपर नाली बनी हुई है. इसके कारण बारिश में नाली से पानी का बहाव नहीं होकर ढलान वाले मोहल्लों में होने लगता है. स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक पदाधिकारियों से स्थायी तौर पर इस समस्या का समाधान करने की मांग की है. वहीं, बस स्टैंड से मौलाना आजाद चौक जाने वाले रास्ते के बगल नाली जाम है. यहां पर गंदगी का अंबार है. बारिश में गंदा पानी सड़क पर बहता है और आवागमन में लोगों को परेशानी होती है. इसके अलावे बरवाडीह, पचंबा, बोड़ो, बिशनपुर, सिहोडीह आदि इलाकों में अवस्थित नालियां स्लैब विहीन है.

मोहल्लों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव की मांग

पिछले कुछ दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को लेकर मोहल्ले स्तर पर ब्लीचिंग का छिड़काव पर जोर दिया जा रहा है. लोगों का कहना है कि मच्छरों के कारण शाम को घरों के आंगन में बैठना मुश्किल हो गया है. नगर निगम से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने की मांग की जा रही है. इधर भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि नाली की सफाई व स्लैब बिछाया जाना जरूरी है. जिस इलाके में जलजमाव की स्थिति पैदा हो रही है, उसका समाधान होना चाहिए. कहा कि कई बार मांग करने के बाद भी इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. लिहाजा लोगों में काफी नाराजगी है. कहा कि वार्डो में नियमित रूप से साफ-सफाई जरूरी है. साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी जरूरी है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि मच्छरों के कारण मलेरिया की आशंका बढ़ जाती है. मोहल्ले में सफाई, फॉगिंग और ब्लीचिंग पाउडर का नियमित रूप से प्रयोग जरूरी है. वहीं, भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी मनोज मौर्या का कहना है कि नगर निगम बने काफी वर्ष बीत जाने के बाद में कई समस्याएं व्याप्त है. मोहल्लों में कई समस्याएं हैं. इस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने जिला प्रशासन से इस दिशा में उचित कदम उठाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel