उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में टफकॉन के डायरेक्टर अभिषेक कुमार उपस्थित थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अनुज कुमार, आर के महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ मधुश्री सेन सान्याल, डॉ एम.एन सिंह, प्रोफेसर विनीता कुमारी, समाजसेवी विनय कुमार सिंह, रवि राज, प्रो धर्मेंद्र कुमार वर्मा, और जीडी बगड़िया टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुशवाहा मौजूद रहे. अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. कार्यक्रम की शुरुआत गिरिडीह के अंतरराष्ट्रीय कलाकार केडिया बंधुओं की सांस्कृतिक प्रस्तुति से हुई, जिन्होंने अपनी कला से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की शास्त्रीय नृत्यांगना शुरुति चंद्रा ने भी क्लासिकल डांस की प्रभावशाली प्रस्तुति दी.
आकर्षक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
गिरिडीह कॉलेज के कल्चर क्लब के निरंजन पंडित, रोनाल्ड, अस्मिता, तनवीर, जोशुआ, अंकिता, सचिन और अभिनव ने वेस्टर्न और झारखंडी गीतों पर आकर्षक प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को खूब सराहा. बताया गया कि यह तीन दिवसीय महोत्सव 1 जून से 3 जून तक आयोजित किया जा रहा है. इसमें दिल्ली, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा सहित विभिन्न राज्यों से आए कलाकार भाग ले रहे हैं. महोत्सव के अंतर्गत 45 नृत्य और 12 नाटक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.
तीन जून को होगी विजेताओं की घोषणा
प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा 3 जून को की जाएगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रुति सिन्हा, पुरुषोत्तम कुमार, बलराम, आरआर मुर्मू सहित पूरी आयोजन समिति ने सक्रिय भूमिका निभाई, जबकि सोमनाथ कुमार ने मंच संचालन की कमान संभाली. कार्यक्रम में 200 से अधिक लोगों की उपस्थिति रही, जिससे आयोजन स्थल में सांस्कृतिक उत्साह और उमंग का माहौल बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है