गावां में पिछले तीन दिनों से पेयजलापूर्ति बाधित रहने के कारण लोगों ने पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया. जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी, झामुमो महिला मोर्चा की प्रखंड अध्यक्ष सह वार्ड सदस्या रेशमा परवीन और झामुमो युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष शुभम भानु के नेतृत्व में काफी संख्या में महिला और पुरुष विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यालय के सामने पहुंचे.जिप सदस्य ने कहा कि विभाग के द्वारा पेयजलापूर्ति में लापरवाही बरती जा रही है. आपूर्ति का काम पेयजल व स्वच्छता समिति को सौंपी गयी है, लेकिन समिति ठीक से काम नहीं कर रही है. विभाग को अपना रवैया सुधारना होगा.
पर्व में जलापूर्ति नहीं होने से परेशानी
झामुमो महिला मोर्चा की प्रखंड अध्यक्ष रेशमा परवीन ने कहा कि मुहर्रम में पानी बंद करना समझ से परे है. उन्होंने कहा कि गावां में पेयजलापूर्ति अनियमित है और लोगों को काफी परेशानी होती है. सरकार घर-घर पेयजल पहुंचाने की बात कर रही है, लेकिन गावां में यह योजना अधिकारियों और कर्मियों के कारण फ्लॉप साबित हो रही है. कहा कि पानी टंकी की सफाई नहीं की जा रही है, जिससे पानी गंदा हो रहा है. उन्होंने जेई से जल्द पानी टंकी की साफ कराने की मांग की. कहा कि ऐसा नहीं होता है तो सप्लाई बंद कर दी जाये. शुभम भानु ने कहा कि पेयजलापूर्ति में सुधार नहीं होने पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है