उपस्थित कैंडिडेट्स का न सिर्फ ड्राइविंग टेस्ट लिया गया, बल्कि उन्हें सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों और ट्रैफिक अनुशासन को लेकर जागरूक भी किया गया. कार्यक्रम में हिट एंड रन और गुड सेमेरिटन योजना की जानकारी भी दी गई, जिसमें बताया गया कि किसी भी सड़क दुर्घटना में पीड़ित को मदद पहुंचाने वाले नागरिकों को कानूनी सुरक्षा के साथ-साथ सरकार द्वारा प्रोत्साहन भी प्रदान किया जाता है.
सेफ्टी हैंडबुक का किया गया वितरण
सभी प्रतिभागियों के बीच रोड सेफ्टी हैंडबुक और सड़क सुरक्षा से संबंधित पंपलेट का वितरण किया गया ताकि वे वाहन संचालन के दौरान नियमों का सही पालन कर सकें और खुद के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें. कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा प्रबंधक मोहम्मद वाजिद हसन भी मौजूद रहे जिन्होंने कैंडिडेट्स को यातायात संकेतों, ड्राइविंग एथिक्स और आकस्मिक स्थितियों से निपटने के उपायों की जानकारी दी. यह कार्यक्रम न केवल ड्राइविंग टेस्ट तक सीमित रहा, बल्कि यह एक व्यापक जागरूकता अभियान के रूप में भी सामने आया, जिससे सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में सजगता बढ़ेगी. जिला परिवहन विभाग ने सभी लोगों से अपील की कि वे वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सड़क को सभी के लिए सुरक्षित बनाएं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है