कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य प्रबंधक कामेश्वर सिंह ने की. कहा कि वर्तमान समय में सबसे बड़ी समस्या नशा है. गायत्री परिवार का नारा है कि व्यसन से बचाएं-सृजन में लगायें. कहा कि वर्तमान समय में हमारी कमाई का एक बहुत बड़ा अंश नशे के सामग्रियों में खर्च हो रहा है. यदि इस राशि को अपने परिवार के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य विकास के कार्यों में खर्च किया जाए तो हमारे परिवार में सुख,शांति एवं स्मृद्धि की वृद्धि होगी.
छोटे-छोटे बच्चे भी आ रहे नशे की जद में
कहा कि वर्तमान समय में पूरे झारखंड में गुटखा पर प्रतिबंध लगा हुआ है लेकिन पूरे झारखंड में खुलेआम बाजारों व स्कूल के आसपास इसकी बिक्री हो रही है, छोटे-छोटे बच्चे भी इसकी जद में आ रहे हैं. कार्यक्रम में पूनम बरनवाल, सुमन गुप्ता, मधु चौरसिया,वीणा गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस क्रम में गायत्री परिवार ने महेशलुण्डी में भी एक बाल संस्कारशाला का उद्घाटन किया. जहां आसपास के बच्चों को निःशुल्क स्कूली ज्ञान के साथ-साथ ,जीवन विद्या, योग प्राणायाम आदि सिखाया जाएगा.सृष्टि कुमारी करेंगी प्रत्येक सप्ताह इस बाल संस्कार शाला का संचालन
इस बाल संस्कार शाला का संचालन प्रत्येक सप्ताह सृष्टि कुमारी करेंगी. बताया गया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार ने गिरिडीह 5 जून 2025 को गायत्री शक्तिपीठ गिरिडीह समेत पूरे जिले के सभी प्रज्ञा केदों पर गायत्री जयंती, पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य महाप्रयाण दिवस एवं विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का निर्णय लिया है. कार्यक्रम को सफल बनाने में कामेश्वर सिंह, जय प्रकाश राम, तुलसी पंडित , दयानंद प्रसाद, राजेश कुमार राम, दिलीप राम, काशी प्रसाद, शुभम सानू , भागीरथ प्रसाद सिंह, पूनम बरनवाल ,उर्मिला बरनवाल, प्रियमंदा चौधरी , मधु चौरसिया , कंचन सिंहा ,बिना गुप्ता ,सुमन गुप्ता, उमा गुप्ता, कविता कंधवे ने योगदान किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है