सुरक्षा की अनदेखी कर उसरी फॉल में नहाते युवकों को मॉर्निंग क्लब के सदस्यों ने बाहर निकाला
गिरिडीह जिले में झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुरुवार की सुबह से लेकर दोपहर तक कभी झमाझम तो कभी हल्की बारिश होती रही. बारिश की वजह से लोगों को अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल हुआ. झमाझम बारिश के कारण शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बारिश की वजह से उसरी फॉल उफान पर है. उसरी फॉल में पानी का बहाव काफी तेज हो गया है. यहां पर गिरते हुए झरने की आवाज दूर-दूर तक सुनायी दे है. उसरी फॉल को देखने के लिए गुरुवार सुबह से ही लोग यहां पर पहुंचवे लगे. यहां पर पहुंचने वाले लोग उसरी फॉल के नजारे को अपने कैमरे में कैद कर रहे थे. वहीं, कई लोग सेल्फी लेते दिखे. वहीं तीन युवकों को जान हथेली पर रखकर उसरी फॉल के नीचे नहाते हुए दिखे. निश्चित रूप से यह लापरवाही की पराकाष्ठा थी. इसी बीच उसरी फॉल के रमणीक नजारों का दीदार करने के लिए मॉर्निंग क्लब के सदस्य वहां पर पहुंचे. सदस्यों ने देखा कि कुछ युवक उसरी फॉल में नहा रहे हैं. खतरे का आभास होते ही क्लब के सदस्यों ने युवकों को डांट फटकार लगाकर बाहर निकलने को कहा. उनलोगों को समझाया गया कि पानी के बहाव के बीच इस तरह से उनलोगों का नहाना खतरनाक साबित हो सकता है. इसके बाद नहा रहे युवक बाहर निकले. बताया जाता है कि जिस जगह युवक नहा रहे थे, वहां पर काफी गहराई है और पूर्व में कई यहां डूबने से लोगों की मौत भी हो चुकी है. मॉर्निंग क्लब के सदस्यों ने जिला प्रशासन से वाटर फॉल में सुरक्षा के दृष्टकोण से जवानों की तैनाती की मांग की है.शहरी क्षेत्र से जल जमाव की स्थिति
इधर, झमाझम बारिश से शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. आज सुबह से झमाझम बारिश हुई, जो कि दोपहर करीब डेढ़ बजे तक जारी रही. इसके कारण लोगों को परेशानी हुई. लोग कार्यालय जाने के लिए रेन कोट पहन या छाता लेकर घरों से निकले. अन्य लोग जरूरी काम रहने पर ही निकले. सरकारी आदेश के आलोक में नर्सरी से कक्षा आठवीं तक छुट्टी रहने के कारण बच्चों को राहत मिली. हालांकि, गुरुवार की सुबह बनियाडीह मवि के कुछ बच्चे स्कूल के बाहर आकर खड़े हो गये थे. जब उन्हें बताया गया आज स्कूल बंद है, तो वब पानी में भीगतेअपने-अपने घर वापस लौट गये. इधर, बारिश से गिरिडीह-पचंबा सड़क पर कई स्थानों पर जल जमाव की स्थिति रही. वार्ड नंबर एक के कल्याणडीह इलाके में जल जमाव के कारण लोगों को दिक्कती हो रही है. जल जमाव के कारण पैदल चलने वालों के अलावा तीन और दो पहिया चालक परेशान दिखे.मिट्टी का घर धंसने की आशंका से भयभीत है परिवार
सदर प्रखंड की अकदोनी खुर्द पंचायत के गांधीनगर में रहने वाली पिंकी देवी पति प्रकाश तुरी सरकारी आवास योजना की बाट जोह रही है. गांधीनगर में उसका मिट्टी व खपरैल का घर है, जिसमें वह अपने दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ रहती है. भारी बारिश के कारण पिंकी की यह चिंता सता रही है कि कहीं उसका घर नहीं धंस जाये. उसने बताया कि अकदोनी खुर्द पंचायत के मुखिया को आवास योजना का आवेदन दिया है. लेकिन, कोई पहल नहीं हो रही है. छोटे-छोटे बच्चे हैं. बारिश में ज्यादा डर लगता है. वह अपने बच्चों को अकेले घर पर नहीं छोड़ती है. घर के मुख्य दरवाजा पर एक लकड़ी का बल्ला लगाकर रखा है, ताकि यह सुरक्षित रहे. उसने गिरिडीह बीडीओ से आवास योजना का लाभ देने की मांग की है. इधर भाजपा अजामो के मंडल उपाध्यक्ष मनोज तुरी ने बताया कि गांधीनगर में पिंकी देवी के अलावे कई अन्य लोगों का घर जर्जर हो गया है. लाभुकों ने मुखिया को आवेदन दिया है. जरूरतमंदों को जल्द से जल्द आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए. यदि प्रखंड स्तर पर ध्यान नहीं दिया जाता है, तो वह लाभुकों को लेकर वह गिरिडीह डीसी से भेंटकर समस्या रखेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है