गिरिडीह जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू व राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने उसरी वाटर फॉल और खंडोली डैम का दौरा किया. इस दौरान दोनों जगहों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर चर्चा हुई. मंत्री ने कहा कि पर्यटन स्थल के रूप में और विकसित करने के लिए राज्य सरकार व जिला प्रशासन तैयारी कर रहे हैं. सभी आवश्यक व्यवस्था दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है. कहा कि दोनों स्थलों के विकास से रोजगार का अवसर बढ़ेगा. मंत्री ने कहा कि खंडोली डैम के विकास और सौंदर्यीकरण की संभावनाओं पर चर्चा हुई. साथ ही, इको-टूरिज्म को विकसित करने पर भी विचार किया गया. खंडोली डैम आने वाले विदेशी पक्षियों के रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी. वन विभाग खंडोली डैम के उत्तर में पौधरोपण करेगा.
गिरिडीह में पर्यटन की अपार संभावना, विकास पर जोर दे रही सरकार : मुख्य सचिव
मुख्य सचिव अलका तिवारी ने कहा कि गिरिडीह जिले में पर्यटन की बहुत संभावनाएं हैं. राज्य सरकार विकास पर जोर दे रही है. उन्होंने उसरी वाटर फॉल में इको-टूरिज्म विकसित करने पर जोर दिया. कहा कि मंत्री के सहयोग से पर्यटन के क्षेत्र में काफी बेहतरी का प्रयास किया जा रहा है. जिला प्रशासन भी उसरी वाटर फॉल और खंडोली डैम के सौंदर्यीकरण के लिए सारी व्यवस्थाएं सुदृढ़ कर रहा है. डीसी रामनिवास यादव ने कहा कि जिले के पर्यटन स्थलों के विकास से यहां पर पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी और स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा. खंडोली डैम की कनेक्टिविटी पर काम किया जायेगा. पहुंच पथ का निर्माण होगा. इसके अलावा मधवाडीह से खंडोली मोड़ को जोड़ने वाले बाइपास पथ का भी निर्माण व बरियारपुर तक कॉरिडोर बनाने की योजना है. मौके पर एसपी डॉ विमल कुमार, पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, डीडीसी स्मृता कुमारी, अपर समाहर्ता विजय सिंह बिरूआ, एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है