पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता ने की जांच
बिरनी प्रखंड की कपिलो पंचायत में 16 करोड़ रुपये की लागत से ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना के तहत बनी पानी टंकी दो वर्षों से बंद पड़ी है. टंकी को चालू कराने की मांग लगातार उठ रही है. इधर, डीसी रामनिवास यादव ने स्वयं योजना की गुणवत्ता की जांच कर रहे हैं. इसका असर भी अब देखने को मिल रहा है. पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अबिक अंबाला व कनीय अभियंता अजय रजवार बुधवार को कपिलो के मुखिया मुकेश यादव व सांसद प्रतिनिधि सूरज कुमार मोदी को लेकर चानो में बराकर नदी किनारे इंटेकवेल का निरीक्षण किया. पानी टंकी को चालू करने में हो रही परेशानियों की जानकारी ली.गांव में नहीं ठीक से नहीं बिछायी गयी पाइपलाइन :
मुखिया
मुखिया ने कार्यपालक अभियंता से कहा कि संवेदक ने कई कई गांव में पाइपलाइन ठीक से नहीं बिछायी है. बिजली विभाग का लगभग 20 लाख बकाया है. जब तक सब कुछ क्लीयर नहीं हो जाता, तब तक ग्राम जल स्वच्छता समिति इसे कैसे हैंडओवर लेगी. संवेदक पहले योजना को दुरुस्त करे. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि संवेदक को कमी दूर करने का निर्देश दिया गया है. एक-दो दिनों में पानी टंकी से जलापूर्ति शुरू करा दी जायेगी. 15 दिनों तक पानी की सप्लाई होने के बाद प्रक्रिया पूरी होने के बाद ग्राम जल स्वच्छता समिति को इसे हैंड ओवर किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है