26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News : सरिया में जर्जर तारों से विद्युत आपूर्ति, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

Giridih News : शिकायत के बाद भी ऊर्जा विभाग बना हुआ है उदासीन

Giridih News : शिकायत के बाद भी ऊर्जा विभाग बना हुआ है उदासीन

Giridih News : सरिया प्रखंड के बड़की सरिया, केश्वारी रोड, काला रोड, एफसीआइ रोड समेत कई जगहों में आज भी बिना केबुल के जर्जर बिजली के तारों से बिजली आपूर्ति की जा रही है. तेज हवा चलने से दो तार आपस में रगड़ाने से चिंगारी निकलती है. जब-तब तार टूट कर गिरते रहते हैं, जिससे हमेशा आगजनी व जान-माल की क्षति का भय बना रहता है. कहीं फाल्ट होने पर मुहल्लेवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके बावजूद बिजली विभाग का ध्यान इस ओर नहीं गया है.

घरों के छत से गुजरे हैं हाइटेंशन तार :

बिजली के खंभों पर आज भी जाल की तरह जर्जर तार खींचे हुए हैं. वहीं नगर पंचायत क्षेत्र में हाइटेंशन का तार भी कई जगहों पर घर के ऊपर से गुजरा हुआ है. इसमें नीचे नेट नहीं लगाया गया है. कई बार हाईटेंशन तार टूट कर लोगों के घरों की छत प गिर गये, परंतु संयोग से कोई हताहत नहीं हुआ है. कई जगह बिजली के तार नीचे झूल रहे हैं और खंभे झुके गये हैं. कई बार बिजली के तार गिरने से मवेशियों की मौत हो चुकी है. नगर पंचायत क्षेत्र में विभाग ने कई जगहों पर केबल तार लगाये हैं, परंतु आज भी कई मुहल्लों में बिजली के जर्जर नंगे तार से काम चलाया जा रहा है. तेज आंधी चलने पर बिजली विभाग द्वारा किसी संभावित दुर्घटना से बचने के लिए लाइन काट दी जाती है, जो घंटों कटी रहती है. लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

टूटे तार को जोड़ कर चलाया जा रहा काम :

इस संबंध में समाजसेवी फागू पंडित ने बताया कि क्षेत्र में लगे बिजली के तार लगभग दो-तीन दशक पुराने हैं. जर्जर हो चुके तारों के बार-बार टूटने से कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. बिजली विभाग द्वारा तार बदलने की जगह टूटे हुए तार को बार-बार जोड़ कर काम चलाया जाता है. तारों में जगह-जगह गांठ पड़ी हुई है. बीते 15 दिनों पूर्व बड़की सरिया में बिजली के टूटे तार की चपेट में मवेशी आ गये थे, जिससे किसान को काफी नुकसान हुआ. इसकी शिकायत करने पर विभाग के एसडीओ ने तीन दिनों के अंदर बिजली के तार को बदलने का आश्वासन दिया था, परंतु अब तक विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की गयी है. उन्होंने किसी अनहोनी से पहले ही बिजली के जर्जर तारों तथा खंभों को अविलंब बदलने की मांग की है, ताकि निर्बाध विद्युतापूर्ति हो सके और संभावित दुर्घटनाओं से लोग बच सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel