22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :शहर में बिजली संकट गहराया, 12 घंटे हो रही कटौती

Giridih News :शहरी क्षेत्र में इन दिनों बिजली की लगातार हो रही कटौती से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. प्रतिदिन 12-12 घंटे तक बिजली बाधित रहने के कारण बुजुर्ग, महिलाएं और छोटे बच्चे अधिक परेशान हैं.

यह तो हद है. एक ट्रांसफॉर्मर खराब होने पर पूरे फीडर से कर दी जाती है आपूर्ति बंद

शहरी क्षेत्र में इन दिनों बिजली की लगातार हो रही कटौती से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. प्रतिदिन 12-12 घंटे तक बिजली बाधित रहने के कारण बुजुर्ग, महिलाएं और छोटे बच्चे अधिक परेशान हो रहे हैं. भीषण गर्मी के बीच लंबे समय तक बिजली नहीं रहने के कारण कई लोग बीमार भी पड़ रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही अब बर्दाश्त के बाहर होती जा रही है. विभागीय उदासीनता के कारण यह समस्या विकराल रूप ले चुकी है. सबसे अहम बात यह है कि यदि किसी एक ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी खराबी होती है, तो पूरे फीडर में बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती है. इससे फीडर से जुड़े उपभोक्ता के घरों की बिजली गुल हो जाती है. हालांकि, विभाग की ओर से ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत के लिए समय निर्धारित किया गया है, लेकिन लोगों का आरोप है कि तय समय सीमा के बावजूद समस्याका समाधान नहीं हो रहा है. लोगों का कहना है कि विभागीय कार्यशैली में सुधार की आवश्यकता है. स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो वह बिजली विभाग के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने जिला प्रशासन से जनहित में पहल करते हुए बिजली संकट का जल्द समाधान कराने का आग्रह किया है, ताकि लोगों को राहत मिल सके.

क्या कहते हैं शहर के लोगशहर में बिजली की यह स्थिति हो गयी है कि रात-रात भर यह गुल रहता है. इस भीषण गर्मी बिजली नहीं रहने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर कई बार शिकायत की गयी है, लेकिन कोई पहल नहीं हुई.

सैफ अली गुड्डू, पूर्व वार्ड पार्षदबिजली नहीं रहने के कारण काम भी प्रभावित हो रहा है. कुछ देर के लिए अगर बिजली नहीं रहेगी तो कोई बात नहीं, लेकिन कभी कभी तो रात-रात भर बिजली नहीं रहती है. इससे परेशानी हो रही है. विभाग इस समस्या को दूर करे.

पिंटू तरवे, व्यवसायी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel