चुंगलो गांव के लोगों वे बिजली विभाग को दिया आवेदन, नहीं हुई कोई पहल
जमुआ प्रखंड के डोमनपहाड़ी वाया विजयडीह मुख्य सड़क पर चुंगलो बाजार में लगभग 12 बिजली पोल सड़क के बीच अभी भी हैं. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ग्रामीण रविषेक कुमार, लक्ष्मण मोदी, ऋषिकेश पांडेय, महेंद्र मंडल, मुरली वर्मा, राजकुमार सिंह, अरुण राम आदि ने कहा कि सड़क निर्माण और बिजली विभाग ने घोर लापरवाही बरती है. इस दिशा में दोनों की नींद कब खुलेगी, यह कहना मुश्किल है. कहा कि दोनों विभाग किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं. यदि बिजली विभाग ने सूचना के बाद भी पोल हटाया या फिर सड़क निर्माण विभाग ने सूचना नहीं दी, तो दोनों स्थिति में जिला प्रशासन कार्रवाई करे. बिजली पोल से रात और कुहासा में दुर्घटना की आशंका अधिक रहती है. में रात्रि के अंधेरे या घोर कुहासे में टकरा जाने से किसी भी वाहन चालक की बड़ी क्षति हो सकती है या किसी की मौत भी हो सकती है.क्या कहते हैं मुखिया
चुंगलो के मुखिया विकास कुमार मंडल ने कहा कि वर्ष 2022 -23 में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से डोमनपहाड़ी वाया विजयडीह रोड निर्माण के दौरान चुंगलो के लोगों ने संवेदक के सड़क से बिजली पोल हटाने की मांग की थी. लेकिन, संवेदक ने ग्रामीणों की नहीं सुनी. उन्होंने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से पोल हटाने की मांग की थी, लेकिन कोई पहल नहीं हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है