सरिया में पिछले 15 दिनों से विद्युत व्यवस्था चरमरा गयी है. इसके विरोध में विद्युत संघर्ष समिति सरिया ने शनिवार को एसडीओ बगोदर-सरिया के नाम ज्ञापन सौंपा है. वहीं, दूसरी ओर पावर सब स्टेशन में विद्युत सहायक अभियंता सरिया राकेश कुमार से भी मिलकर अपनी मांगें रखी. समिति के अध्यक्ष विशाल गंभीर व सचिव जिम्मी चौरसिया ने बताया कि उनकी तीन सूत्री मांग है, जिसमें सरिया क्षेत्र में 20 से 22 घंटे पूर्व की भांति निर्बाध आपूर्ति करने, सरिया बाजार के लिए पूर्व की भांति अनुभवी मिस्त्री की नियुक्ति करने व सरिया बाजार का फीडर अलग करना शामिल है.
निर्बाध बिजली आपूर्ति का हो रहा प्रयास
इस मामले पर सहायक विद्युत अभियंता सरिया राकेश कुमार ने कहा है कि निर्बाध आपूर्ति के लिए वे अपनी ओर से प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने समिति की मांग पर तत्काल सरिया बाजार फीडर के लिए मंगल सिंह उर्फ रिंकू सिंह को नियुक्त करने की बात कही है. सरिया फीडर को अलग करने का प्रस्ताव भेज रहे हैं. स्वीकृति आने पर बाजार फीडर अलग किया जायेगा. मौके पर विशाल गंभीर, जिम्मी चौरसिया, विक्की जैन, विनोद मंडल, संजय मोदी, आशु सलूजा, विशाल सलूजा, सौरभ सामंतो, राहुल गंभीर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है