21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridh News: धरगुल्ली और कुदर में हाथियों का उत्पात, 22 किसानों के फसलों रौंदा

Giridh News: बगोदर प्रखंड के धरगुल्ली और कुदर पंचायत में हाथियों के झुंड ने शनिवार की रात जमकर उत्पात मचाया. इत दौरान हाथियों ने लोगों के घरों की दीवार और चहारदीवारी को तोड़ दिया. वहीं फसलों को भी नुकसान पहुंचाया. इसके अलावा कई लोगों के घर में रखे अनाज को खा गये.

शनिवार की रात कुदर के बिंद, कटदहवा में देर रात हाथियों के झुंड गांव में प्रवेश कर गया. इसके बाद रात में ही हो हल्ला के बाद हाथियों को भगाने के लिए ग्रामीण रात भर मशक्कत करते रहे. तब जाकर हाथियों को खदेड़ने के बाद पुनः धरगुल्ली के भी पहुंचकर उत्पात मचाया है. ग्रामीणों ने रात में वन विभाग के सिपाही और ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए जंगलों की ओर खदेड़ दिया है. बताया जाता है कि 29 हाथियों का झुंड हैं जो दो हिस्से में बंटकर हजारीबाग जिले के बरकट्ठा, गोरहर इलाके से भटक कर बगोदर प्रखंड के अंतिम छोर धरगुल्ली और कुदर पंचायत के इलाके में जा पहुंचा. हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया है. झुंड में छोटे-छोटे बच्चे होने के कारण हाथियों को भगा पाना काफी मुश्किल हो रहा है. वहीं हाथियों के झुंड ने कुदर में कब्रिस्तान की चहारदीवारी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. साथ ही कब्रिस्तान के कई फलदार पौधों को उखाड़ दिया है. वहीं मुख्य गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया. इधर हाथियों ने कब्रिस्तान के ही एक चापाकल को भी उखाड़ दिया है.

इन लोगों के घर व फसलों को पहुंचाया नुकसान

हाथियों ने कुदर पंचायत के झगडू यादव, भूषर महतो, शांति देवी, बुधन राणा, सुंदर यादव, गान्गो राणा, धनम शेख, लक्ष्मण रजक, दशरथ मोदी, गुजर मोदी, नागेश्वर रजक, मनान शेख, विजया लक्ष्मण देवी, प्रभु तुरी, राजेश तुरी, गोमती मसोमात, दुलारचंद यादव, रंजीत सिंह, महेश मंडल, गोविंद मंडल, ईश्वर नायक, मोहन तुरी का घर का दरवाजा और किसानों के खेतों में लगे गन्ने को बर्बाद कर दिया. हाथियों के भगाने के लिए रात्रि दो बजे ग्रामीणों के सहयोग से खदेड़ने का काम किया.

जंगल में डेरा जमाये हुए हैं हाथी

बताया जाता है कि हाथियों का झुंड पिछले एक सप्ताह से जंगल में थे. हालांकि अभी हाथियों का झुंड जंगल में डेरा जमाये हुए हैं जो शनिवार की रात गांव के आबादी इलाके में प्रवेश कर गया. सूचना पर बगोदर प्रमुख आशा राज और जिप सदस्य दुर्गेश कुमार ने नुकसान का जायजा लिया. वहीं वन विभाग से लोगों के हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की. हाथियों को प्रशिक्षित टीम बुलाकर बगोदर क्षेत्र से बाहर करने का मांग किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel