श्री सिन्हा ने कहा कि वैसे तो सभी वार्ड में माले को जानने और मानने वाले हैं. लेकिन, एक वार्ड में 15 मेंबर को ठोस रूप से कार्डधारी में परिवर्तन करना है. 36 ब्रांच कमेटी बनानी है. उसके बाद चार जोन पूर्वी, पश्चिमी, उत्तरी और दक्षिणी में बाटकर नौ वार्ड को एक साथ रखना है. सभी जोन के लीडर की पार्टी को आगे बढ़ायेंगे. नौ पार्टी लीडर ही सभी वार्ड में एक या दो ब्रांच कमेटी बनायेंगे.
हर ब्रांच में होंगे सात से 15 लीडर मेंबर
एक ब्रांच में कम से कम सात और अधिक से अधिक 15 लीडर मेंबर होंगे. कहा कि जुलाई में सम्मेलन कर चार या पांच लोकल कमेटी का गठित की गयी. कन्हाई पांडेय ने कहा कि गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में संगठन का विस्तार होगा. सिमरन शाहीन, रानू सिन्हा, रोजी परवीन ने महिला शक्ति को संगठन में जोड़ने की बात कही. मौके पर राजकुमार राय, निशांत भास्कर, चुन्नू तबारक, मजहर अंसारी, संजय यादव, कन्हैया सिंह, मो सलीम, शमशुल अंसारी, मो वारिश, अली अंसारी, बबलू खान, विकास कुमार, रियाज अंसारी, मो इम्तियाज अहमद आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है