फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पांच सूत्री मांगों को लेकर फेडरेशन लगातार संघर्षरत है. उन्होंने बताया कि वर्षों से कार्यरत निकाय में दैनिक वेतनभोगी, कर्मी व आउटसोर्सिंग कर्मी की सेवा वरीयता के आधार पर नियमित करने, नियमानुसार नियमित होने तक मध्यप्रदेश सरकार की भांति इन कर्मियों की सेवा नियमित करने का निर्णय लेने, निकाय के नियमित कर्मी को राज्य सरकार के आदेश के आलोक में पेंशन जैसी मांगों को लेकर अगस्त में प्रदेश स्तर पर जोरदार आंदोलन किया जायेगा. इसकी व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है.श्री सिंह ने बताया कि संगठनात्मक निर्णय के तहत 14 अगस्त तक प्रदेश के सभी प्रमंडल के निकायों में बैठक कर रणनीति तय कर लेनी है. आंदोलन की सफलता को लेकर प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री, उप महामंत्री व कोषाध्यक्ष प्रमंडलों का दौरा करेंगे. उन्होंने बताया कि 16 अगस्त को झारखंड के सभी निकायों के स्तर पर भूख हड़ताल की जायेगी. 21 अगस्त को जिला स्तर पर प्रदर्शन किया जायेगा. 29 अगस्त को राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन करना है. छह सितंबर को नगर विकास मंत्री के आवास में घेराव कार्यक्रम आहूत है. 12 सितंबर से समूचे राज्य में मांगों के पूरी होने तक हड़ताल की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है