Giridih News : गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड सिक्स लेन पर प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद भी शुक्रवार को हाट लगा. सड़क पर हाट नहीं लगे, इसको लेकर शुक्रवार सुबह से ही प्रशासन दुकानदारों को बाजारटांड़ शिफ्ट कर रहा था. सड़क पर दुकान ना लगे, इसको लेकर भी सक्रिय था. काफी प्रयास के बाद भी कुछ दुकानदारों ने सड़क पर ही दुकान लगा दिया गया. इसके बाद अन्य दुकानदारों ने भी सड़क पर ही अपनी दुकान लगायी. मालूम रहे कि पांच वर्षों से दिल्ली-कोलकाता हाइवे पर औंरा में हाट लगता है. प्रशासन हाट को बाजारटांड़ में शिफ्ट करने के प्रयास में था.
बैठक में लिया गया था शिफ्टिंग का निर्णय :
मालूम रहे कि बुधवार को बगोदर के सीओ मुरारी नायक ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इस समस्या का हल करने पर विचार किया था. सीओ ने औरा में मार्च निकालकर लोगों से शुक्रवार को सड़क पर हाट नहीं लगाने की अपील की थी. बैठक के निर्णय के अनुसार शुक्रवार को दुकानदारों बाजारटांड़ में शिफ्ट किया जा रहा था. दुकानदारों ने अचानक बाजारटांड़ में जगह कम रहने का हवाला देते हुए पुनः सड़क पर अपनी दुकान लगा दी. सीओ ने कहा कि हाट शिफ्टिंग के लिए प्रशासनिक सख्ती की जरूरत है. लोगों में जागरूकता का भी अभाव है. जल्द ही प्रशासन का प्रयास रंग लायेगा. उप मुखिया जीतेंद्र कुमार ने बताया कि इसके लिए जागरूकता के साथ सख्ती बरतने की आवश्यकता है. शुक्रवार को प्रशासन लगातार प्रयास करे, तो यह रंग लायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है