कांग्रेस प्रखंड कमेटी की बैठक शुक्रवार को जामतारा पंचायत सचिवालय सभागार में हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल ने की. मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, प्रखंड प्रभारी अशोक विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष महेश भगत उपस्थित थे. बैठक में प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया. मुकेश कुमार व भुनेश्वर दास को प्रखंड उपाध्यक्ष, ताज हसन अंसारी, चांदोलाल मांझी, फुलमनी देवी, उर्मिला देवी, नुरेशा खातून, दीपक जैन, इमरान अंसारी, तेजपाल सिंह, तिलक महतो को महासचिव बनाया गया. सभी नव मनोनीत पार्टी पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र दिया गया. साथ ही सभी पार्टी की संगठनात्मक मजबूती के लिए काम करने तथा पार्टी की नीतियों व सिद्धांतों को जन-जन पहुंचाने की बात कही गयी. बैठक में युवा कांग्रेस के डुमरी विधानसभा अध्यक्ष गंगाधर महतो, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव गुड्डू मलिक, करीम बख्श, युसुफ अंसारी, छोटू शर्मा, मंटू कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है