ज्ञापन के माध्यम से डीएसडी की मनमानी रोकने और जिले के सभी 1945 जनवितरण विक्रेता को माह के 10दिनों के अंदर खाद्यान्न पहुंचाने की मांग की गयी. जिलाध्यक्ष राजेश बंसल ने कहा कि अप्रैल माह में जिले के अधिकांश जनवितरण विक्रेताओं को माह के अंत में खाद्यान्न दिया गया और बहुत से विक्रेता को खाद्यान्न मिला ही नहीं. इधर, डीएसडी के संवेदक ने ऑनलाइन डिस्पैच दिखा दिया है.
वन मंथ वन साइकिल के तहत माह के अंदर ही वितरण करना है
कहा कि वन मंथ वन साइकिल के तहत माह के अंदर ही वितरण करना है, माह के अंत में खाद्यान्न मिलने से इस टू जी व्यवस्था में वितरण संभव नहीं है. इसलिए माह के अंतिम दस दिन से पूर्व खाद्यान्न सभी डीलर को मिले, ताकि कार्डधारियों के बीच वितरण में परेशानी ना हो. इसकी प्रतिलिपि डीसी समेत खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामले विभाग को भी प्रेषित की गयी है. मौके पर अमित कुमार, भुनेश्वर नारायण यादव, लक्ष्मण साहू, धीरज सिंह, सुबोध कुमार, राजकुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है