मध्य विद्यालय पालगंज में बुधवार को विदाई-सह- सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मध्य विद्यालय पालगंज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों द्वारा मैट्रिक व इंटर की परीक्षा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विद्यालय प्रबंध समिति ने सम्मानित किया. इनमें इंटर कला में राज्य स्तर पर तीसरा स्थान लाने वाली कुमारी ऋतंभरा, जिला में टॉप टेन में स्थान बनाने वालों में ऋषभ कुमार, पायल कुमारी, तथा मैट्रिक में स्कूल टॉपर नंदनी कुमारी, आठवीं बोर्ड की स्कूल टॉपर ब्यूटी कुमारी तथा कुछ वर्ष पूर्व राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त अरुण मल्लाह शामिल हैं. बच्चों को मेडल व ट्रॉफी दिया गया. साथ ही विद्यालय में आठवीं कक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को स्थानांतरण प्रमाणपत्र व अंकपत्र देकर उच्च विद्यालय में नामांकन हेतु विदाई किया गया. मुख्य अतिथि पंचायत की मुखिया शशिबाला देवी, पंसस योगेंद्र तिवारी, विप्रस के अध्यक्ष उमेश साहू, उपाध्यक्ष शोभा कुमारी, स्कूल के प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रसाद, शिक्षक संजीव कुमार, मनोज सिंह, भैरव रविदास, रूपेश बक्शी, कुमारी अक्षता आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है