21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :आम को किस्मों का प्रदर्शन कर सम्मानित हुए किसान

Giridih News :जमुआ प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रखंड बीस सूत्री के अध्यक्ष जुनैद आलम, मनरेगा बीपीओ गणेश कुमार, राजकुमार हांसदा, प्रमुख के प्रतिनिधि संजीत यादव ने किया.

जमुआ प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रखंड बीस सूत्री के अध्यक्ष जुनैद आलम, मनरेगा बीपीओ गणेश कुमार, राजकुमार हांसदा, प्रमुख के प्रतिनिधि संजीत यादव ने किया. बागवानी सखी दीदी ने सभी अतिथियों का स्वागत आम पत्ता से बनी टोपी पहनाकर किया. इस दौरान बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 2023 -24 में किसानों द्वारा अपनी जमीन पर लगायी गयी विभिन्न प्रजाति के आमों का प्रदर्शन किया गया. इसमें प्रखंड की सभी 42 पंचायतों से आये किसानों ने भाग लिया. आयोजन का मुख्य उद्देश्य आम फलों की बेहतर मार्केटिंग करने के लिए व्यापारियों व किसानों में सीधा संपर्क करवाना था. लोगों ने आम के फलों देखकर इसकी खूब प्रशंसा की. मेला में भाग लेने आये किसान बलराम सिंह, गौरी सिंह, मो जाकिर हुसैन, दिल मोहम्मद अंसारी जगदीश महतो, बाबूलाल महतो आदि ने कहा कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है. आम बेचकर हमारी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है.

योजना की दी गयी जानकारी

बीपीओ गणेश कुमार ने योजना के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दी. कहा कि आम बागवानी बहुत लाभकारी योजना है. रैयती एवं गैरमजरुआ जमीन पर लोग लगा सकते हैं. कहा कि लोग एक एकड़ जमीन में 112 फलदार व 80 इमारती पौधे लगा सकते हैं. योजना की अवधि पांच वर्ष है. किसान बागवानी लगाकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं. बागवानी सखी किसानों से इसे सीधे खरीदकर आम का आचार या अन्य सामग्री बनाकर हाट-बाजार व बड़ी मंडी में इससे किसान और दीदी दोनों की आर्थिक स्थिति बेहतर बन सकती है. बीस सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी मां के नाम नी एक एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए. मौके पर मुखिया राजेंद्र प्रसाद महतो, कुंती देवी, पंसस नीरज कुमार, रोजगार सेवक मनोज कुमार आदि मौजूद थे.

इन्हें किया गया सम्मानित

आम्रपाली, मालदा व हिमसागर आम की प्रदर्शनी पर धुरगड़गी के मोहन पंडित, कारोडीह के श्रीनिवास राम, पालमो के रामजी यादव व चितरडीह के टुपाली साव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel