26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :बगोदर में एक लाख रुपये की ब्राउन शुगर के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार

Giridih News :बबगोदर पुलिस ने एक लाख रुपये की ब्राउन शुगर के साथ शनिवार को पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में मादक पदार्थ की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है. उन्होंने स्थानीय पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया. बगोदर-सरिया के एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने शनिवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस कर इस सफलता की जानकारी दी.

बगोदर चौक पर एक गुमटी में मादक पदार्थ की कर रहे थे बिक्री

35.8 ग्राम ब्राउन शुगर और गांजा भरी 19 सिगरेट भी मिलीं

बगोदर पुलिस ने एक लाख रुपये की ब्राउन शुगर के साथ शनिवार को पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में मादक पदार्थ की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है. उन्होंने स्थानीय पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया. बगोदर-सरिया के एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने शनिवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस कर इस सफलता की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि बगोदर इलाके में मादक पदार्थों की चोरी-छिपे बिक्री जा रही है. सूचना पर बगोदर पुलिस ने छापेमारी की. सूचना मिली थी कि बगोदर-सरिया रोड पर बगोदर चौक के पास एक गुमटी में ब्राउन शुगर की बिक्री हो रही है. सूचना सत्यापित करते हुए बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गयी.साहू मुहल्ले के रहनेवाले हैं ड्रग के धंधेबाज पिता-पुत्र : छापेमारी में एक गुमटी से प्लास्टिक में रखी ब्राउन शुगर पाउडर के रूप में मिली. कई सिगरेट में भी ब्राउन शुगर भरी हुई थी. इसका कुल वजन 35.8 ग्राम था. 19 गांजा भरी सिगरेट भी मिलीं. मौके पर दो धंधेबाजों पकड़े गये. इनमें सुरेश साव व उसका बेटा कौशल कुमार उर्फ छोटू हैं. पिता-पुत्र साहू मुहल्ला बगोदर के रहनेवाले हैं. एसडीपीओ ने बताया कि सुरेश का दूसरा बेटा पहले ही मादक सामग्री बेचने के आरोप में जेल जा चुका है. बरामद ब्राउन शुगर की बाजार में अनुमानित कीमत एक लाख रुपये है. उन्होंने कहा कि बगोदर पुलिस पिछले एक साल से इस धंधे से जुड़े लोगों को पकड़ने का प्रयास कर रही थी. अब सफलता मिली है. पता-पुत्र ब्राउन शुगर को सिगरेट में भर कर अपनी गुमटी से बिक्री करते थे. ब्राउन शुगर कहां से मंगायी जा रही थी, इसकी जांच की जा रही है. छापेमारी में बगोदर-सरिया के इंस्पेक्टर ज्ञानरंजन सिंह, थाना प्रभारी विनय कुमार यादव के अलावा पुअनि अंजन कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel