बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बनहत्ती निवासी सोनू अंसारी और उसका पुत्र बबलू अंसारी गुरुवार दोपहर सड़क हादसे में घायल हो गये. हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहोडीह स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पास हुआ. दोनों गिरिडीह बाजार की ओर से बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से एक अज्ञात वाहन ने बाइक में धक्का मार दिया. धक्का मारकर वाहन चालक मौके से फरार हो गया. धक्का लगने से पिता-पुत्र सड़क पर गिर गये. हादसे में सोनू अंसारी के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, वहीं बबलू अंसारी को मामूली चोट लगी है. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. बबलू को इलाज के बाद छोड़ दिया गया, वहीं सोनू का इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है