पचंबा थाना क्षेत्र के लखारी गांव में सोमवार को जमीन विवाद में हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गये. घायलों सन्नी कुमार व संतू राम शामिल हैं. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार सन्नी व संतू की जमीन पर कुछ अन्य लोगों दीवार निर्माण करवा रहे थे. जब इन्हें इस बात की जानकारी मिली, तो वे मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य को रोकने की बात कही. लेकिन, निर्माण करवा रहे लोगों ने इंकार कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया. देखते ही देखते गाली-गलौज और मारपीट होने लगी. घायलों के अनुसार विरोध करने पर दूसरे पक्ष ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गये. वह किसी तरह जान बचाकर भागकर सदर अस्पताल पहुंचे. पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिली है, लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष ने शिकायत नहीं की है. शिकायत मिलते ही जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है