बिरनी थाना क्षेत्र के पथलडीहा में जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार सुबह लगभग 10:30 बजे भागीरथ मोदी व एतवारी सिंह के बीच मारपीट हो गयी. इस घटना में दोनों पक्ष के 13 लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी लाया गया. घायलों में प्रथम पक्ष के नीतीश मोदी (26), लोकमतिया देवी (35), भागीरथ मोदी (55), उसकी पत्नी बेबी देवी (52), दीपक मोदी (30), अजय मोदी उर्फ मंटू (28), ठाकुरी साव (52), प्रमिला देवी (40) और दूसरे पक्ष के एतवारी सिंह, पारो देवी, उमेश सिंह, सुनीता देवी (50) व बासुदेव सिंह शामिल है. सभी घायलों का इलाज प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मो ताजुद्दीन ने किया.
प्रथम पक्ष के सभी लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें धनबाद रेफर कर दिया गया. भागीरथ मोदी ने बताया कि पथलडीहा गांव में 85 वर्षों से हमारे पिताजी खेती-बारी करते और घर बनाकर रह रहे थे. पिताजी के निधन के बाद हमारे चारों भाई जमीन का बंटवारा कर अलग-अलग खेती कर रहे हैं और मकान बनाकर रहते हैं. कुछ जमीन को हमारे परिवार के लोगों ने गांव के कुछ लोगों के पास बेच दी है. इस पर सभी लोग शांतिपूर्वक जोत आबाद करते आ रहे हैं. यहां तक कि अंचल से हमलोगों के पक्ष में जांच रिपोर्ट भी आयी है. इसके बावजूद दूसरे पक्ष के लोग वर्ष 2023 से उनकी जमीन को अपना बताकर विवाद कर रहे हैं. शुक्रवार को हम लोग अपनी जमीन पर धान का बीज बोने गये, तो पूर्व से घात लगाकर बैठे उमेश सिंह, अजय सिंह, बासो सिंह, प्रदीप सिंह की पत्नी, एतवारी सिंह, मुकेश सिंह समेत उनके घर की महिलाओं ने रड, तलवार, कुल्हाड़ी समेत धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. ग्रामीणों ने बीच बचाव कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. घटना की खबर सुनकर पथलडीहा गांव के महिला-पुरुष अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. लोगों ने बताया कि भागीरथ मोदी और उसका परिवार लगभग 90 वर्षो से जमीन पर जोत आबाद कर रहा है. इधर, एतवारी सिंह ने बताया कि भागीरथ मोदी व उसके परिवार के लोग खेत जोतने के लिए गये हुए थे. जब हमलोगों ने मना किया. जमीन का पेपर दिखाने की बात कही, तो मारपीट करने लगे.सूचना पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने पेट्रोलिंग पार्टी को घटनास्थल पर भेजा. तब तक सभी लोग इलाज को लेकर अस्पताल पहुंच गये थे. थाना प्रभारी ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है