22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन विवाद में मारपीट, एक दर्जन लोग घायल

Giridih News :भरकट्टा ओपी क्षेत्र के बलगो में दो पक्ष कालीचरण तुरी, राजेंद्र तुरी तथा रवि रवानी के बीच जमीन विवाद को लेकर शनिवार सुबह करीब दस बजे जमकर मारपीट हो गयी. इसमें दोनों तरफ से एक दर्जन लोग घायल हो गये.

भरकट्टा ओपी क्षेत्र के बलगो गांव की घटना घायलों में एक पक्ष से कलावती देवी (39), पूजा देवी (26), पनवां देवी (28), बुधनी देवी (35), सुनैना देवी (30), गायत्री देवी (30), कांति देवी (30) व दूसरे पक्ष से अनारकली देवी (40), पूनम देवी (25), कलावती देवी (50), अमित कुमार (19), चंपियन देवी (30) शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शेख मो ताजुद्दीन व डॉ प्रवीण अग्रवाल ने किया. पूर्व पंसस अनारकली देवी व कांति देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. कालीचरण तुरी ने बताया कि राजेंद्र तुरी व रवि रवानी जबरन हमारी जमीन पर घर बना रहा था. उसे मना करने गये, तो वह मारपीट करने लगा. वहीं, राजेंद्र तुरी ने कहा कि जमीन से उसका कोई लेना-देना नहीं है. रवि रवानी अपनी जमीन पर घर बना रहा था, तो वहीं सभी लोग मजदूरी कर रहे थे. कालीचरण आकर गाली-गलौज व मारपीट करने लगा. रवि ने कहा कि वह जमीन खरीदकर वह वहां घर बना रहा था. उस जमीन पर कालीचरण दावा कर रहा है. आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई : ओपी प्रभारी : ओपी प्रभारी अमन कुमार सिंह ने कहा कि दोनों ओर से लोग घायल हुए हैं. उनका इलाज चल रहा है. आवेदन मिलते ही जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel