बिरनी प्रखंड के पलौंजिया में शनिवार शाम लगभग पांच बजे मोहन राम व बालगोबिंद महतो के बीच जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गयी. इसमें दोनों तरफ से महिला समेत पांच लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के मोहन राम, चंपा देवी, नवीन गुप्ता, सुनील गुप्ता तथा दूसरे पक्ष से बालगोबिंद महतो शामिल हैं. सभी का इलाज बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शेख मो ताजउद्दीन व डॉ प्रवीण अग्रवाल ने किया. वहीं, गंभीर रूप से घायल नवीन गुप्ता, सुनील गुप्ता व मोहन राम को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने कहा कि मारपीट की सूचना मिली है.आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.
जमीन विवाद में मारपीट, चार जख्मी
देवरी. देवरी थाना क्षेत्र के विजयसिंघा गांव में शनिवार जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से चार लोग घायल हो गए. घायलों में सत्येंद्र सिंह 48 वर्ष, गोल्डी कुमारी 17 वर्ष, अजीत सिंह 47 वर्ष व इशांत सिंह 16 वर्ष शामिल हैं. चारों घायलों का उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों पक्ष के दो लोग सत्येंद्र सिंह व अजीत सिंह को बेहतर उपचार लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है