26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :जमीन विवाद में मारपीट, एक की मौत

Giridih News :जमुआ थाना क्षेत्र कारोडीह( लहंगिया) गांव में हुई मारपीट की घटना में कार्तिक रविदास पिता तेजो दास गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

जमुआ थाना क्षेत्र कारोडीह( लहंगिया) गांव में हुई मारपीट की घटना में कार्तिक रविदास पिता तेजो दास गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. इस बाबत मृतक के पोता अमर कुमार दास ने थाना में दिये गये आवेदन कहा कि शनिवार की देर शाम को उसके दादा अपना खेत देखकर घर लौटे थे और अपने भतीजा आरोपी देवनंदन दास को कह रहा था कि तुम मेरे हिस्से का जमीन क्यों जोत लिया है. इस क्रम में सुरेश दास, रधिया देवी,अशोक रविदास, रामकिशुन दास, पूरन दास, किशोरी दास, प्रदीप दास सभी हरवे-हथियार लैस होकर आये और दादा पर जानलेवा हमला कर दिया. देवनंदन दास ने कुल्हाड़ी से मेरे दादा कार्तिक दास के माथा पर प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. हो-हल्ला सुनकर लक्ष्मण दास, रंजीत, राजन दास जब बचाने आये, तो अशोक दास, किशोरी दास, प्रदीप दास ने हमला कर उन्हें भी जख्मी कर दिया है. उनका इलाज गिरिडीह में चल रहा है. कहा कि आरोपी पूर्व में भी मारपीट करता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. पुलिस आवेदन के आधार पर जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. इलाज में लापरवाही का आरोप

परिजनों का कहना है कि सीएचसी में इलाज में लापरवाही बरती गयी. जब घायल को लेकर पहुंचे तो एक भी चिकित्सक नहीं थे. सूचना पर पहुंचे माले के जिला सचिव अशोक पासवान, आरवाइ जिला उपाध्यक्ष मो असगर अली, जमुआ बीससूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम, अहमद राजा नूरी, उप प्रमुख रब्बूल हसन रब्बानी, समाजसेवी संजीत यादव ने कहा कि करोड़ों खर्च कर सीएचसी बनाया गया है, लेकिन समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां आने वाले मरीज असमय मौत हो जाती है. इस संबंध में चिकित्सक से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel