जमुआ थाना क्षेत्र के श्यामसिंह नावाडीह गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के लोग आपस में उलझ गये. इसके बाद मारपीट हो गयी. प्रथम पक्ष के भुनेश्वर महतो, पिता लोकी महतो ने जमुआ पुलिस को बताया कि पड़ोसी दुर्गेश महतो, श्रीकांत महतो, कालेश्वर महतो, सुरेंद्र महतो, इंद्रदेव महतो, डुमर महतो, कुलो महतो, यशोदा देवी समेत पांच अन्य लोगो मेरे पैत्रिक जमीन की घेराबंदी हथियारों से लैस होकर कर रहे थे. हम अपने खेत में कार्य कर रहे थे. मेरी पत्नी शकुंतला देवी मना करने गई तो कालेश्वर महतो व इंद्रदेव महतो ने कहा कि इस बूढ़ी को यहीं मिट्टी में गाड़ देंगे. इस दौरान दुर्गेश महतो व सुरेंद्र महतो ने मारपीट कर मेरी पत्नी को घायल कर दिया. जब पत्नी का दम घुटने लगा, तो सभी वहां से फरार हो गये. इधर जख्मी महिला का जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है