देवरी थाना क्षेत्र के सिकरुडीह गांव में रविवार की रात में आपसी विवाद में हुई मारपीट में नीतू देवी (25) घायल हो गयी.उसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में करवाया गया. नीतू के मुताबिक उसकी गोतनी ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया. घटना की सूचना देवरी थाना को दे दी गयी है.
मारपीट में मासूम समेत तीन जख्मी
देवरी थाना क्षेत्र के नेकपुरा गांव में रविवार रात को आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक मासूम समेत तीन लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में करवाया गया. घायलों में नेकपुरा गांव के अमित कुमार (35), ज्योति देवी (26) व सिया कुमारी (5) शामिल हैं. अमित को चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद गिरिडीह रेफर कर दिया गया.मारपीट के तीन आरोपी भेजे गये जेल
भेलवाघाटी थाना पुलिस ने जमीन विवाद में हुई मारपीट की घटना में फरार चल रहे तीन आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना प्रभारी थानेदार बुद्धिनाथ मार्डी ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद दुलौरी गांव के मोगलाजोर टोला के शब्बीर अंसारी, नसीम अंसारी व असगर अंसारी फरार चल रहे थेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है