Giridih News: जिले के निबंधन कार्यालय में मंगलवार को जमीन की रजिस्ट्री को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. बात इतनी बढ़ गयी की देखते ही देखते विवाद मारपीट में तब्दील हो गया, जिससे कार्यालय में अफरातफरी मच गयी. इस दौरान वहां मौजूद अधिवक्ता, लिपिक समेत अन्य लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. जानकारी के अनुसार दोपहर बाद दोनों पक्ष एक जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए जिला निबंधन कार्यालय पहुंचे थे. रजिस्ट्री से पूर्व आपसी लेन-देन को लेकर दोनों के बीच पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गयी. पहले तो दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाये, लेकिन कुछ ही देर में बात गाली-गलौज और फिर हाथापाई तक पहुंच गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक मारपीट होने से कार्यालय में मौजूद अन्य लोग समझ ही नहीं पाये की क्या हो रहा है. दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां तक चला दीं. लगभग 10 से 15 मिनट तक पूरे निबंधन कार्यालय में अराजक स्थिति रही. इस दौरान कामकाज पूरी तरह ठप हो गया और कई लोग जान बचाकर कार्यालय परिसर से बाहर भाग निकले. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक दोनों पक्ष वहां से निकल चुके थे. कार्यालय में तैनात कर्मियों ने बताया कि इस तरह की घटनाएं उनके लिए चिंता का कारण बन रही हैं, जिससे कार्य में भी बाधा उत्पन्न होती है. फिलहाल इस मामले में किसी पक्ष द्वारा लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने बताया कि उन्हें घटना जानकारी मिली है. कहा कि फिलहाल अभी तक किसी भी पक्ष द्वारा शिकायत नहीं की गई है. पुलिस अपने स्तर से सीसीटीवी खंगाल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है