भरकट्टा ओपी क्षेत्र के बलगो में बीते गुरुवार की रात महिला गुलेशा खातून (23) की हत्या के मामले में पति समेत छह पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. केस महिला के पिता चिरुडीह निवासी मो सकूर अंसारी के आवेदन पर हुआ है. आरोपितों में मृतका का पति मो एनुल अंसारी, ससुर एतवारी मियां, बड़ी गोतनी शबनम खातून, अख्तर अंसारी, पीरु मियां, महबूब अंसारी, ताजमुल मियां खेदवारा का नाम शामिल है. मालूम रहे कि एतवारी मियां के पुत्र एनुल अंसारी ने अपनी पत्नी गुलेशा खातून की गला दबाकर हत्या कर घर से पूरे परिवार के साथ फरार हो गया है.
पिता ने की थाना में शिकायत
मृतका के पिता मो सकूर अंसारी ने कहा है कि बेटी गुलेशा खातून की शादी लगभग तीन वर्ष पहले एनुल अंसारी से की थी. शादी के तुरंत बाद बेटी के ससुराल वाले दहेज में गाड़ी और पैसा की मांगने को लेकर मारपीट करने लगे. उसके बाद उसे हीरो डीलक्स बाइक दी, लेकिन उसे वापस कर बुलेट की मांग करने लगे. बेटी को छह माह का पुत्र है. कहा कि दामाद और बेटी की बड़ी गोतनी के साथ मारपीट करता था. जान से मारने की धमकी भी दी थी. योजना के मुताबिक दामाद 19 जून को पांच बजे शाम मेरी बेटी को चिरुडीह ले गया और हत्या कर दी. शुक्रवार सुबह चार बजे फोन से इसकी जानकारी मिली. चिरुडीह पहुंचे, तो घर के सभी सदस्य फरार थे. हमलोग के पहुंचने से पहले ओपी प्रभारी पहुंचे हुए थे. भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार सिंह ने कहा कि मृतका के पिता के आवेदन के आधार पर छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों को गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है