Giridih News : सवार महिलाओं ने ऑटो से कूद कर बचायी जान Giridih News : तिसरी – गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित थम्भाचक में एक चलते ऑटो के इंजन में अचानक आग लग गयी. गनीमत रही किऑटो में सवार महिलाओं ने हो- हल्ला किया और गाड़ी से उतर गयी, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ. इसके बाद आग को बुझाने का प्रयास किया जाने लगा, लेकिन आग और भी बढ़ती जा रही थी. मौके पर मौजूद लोगों ने ऑटो को पलट कर मिट्टी और पानी के सहारे आग बुझायी. इस दौरान ऑटो के इंजन का काफी हिस्सा जल चुका था. घटना की सूचना पर तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार सदर बल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मिली जानकारी के अनुसार तिसरी के बुटबरिया गांव की एक महिला के दामाद का निधन हो गया था. इसके अंतिम संस्कार में डोरंडा जाने के लिए ऑटो रिजर्व किया गया था. ऑटो मालिक सह चालक खटपोंक निवासी सोनू मुर्मू ने बताया कि उसने बिहार से सेकेंड हैंड ऑटो खरीदा था, जिसे चला कर परिवार को भरण-पोषण करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है