चोरी में प्रयुक्त कार जब्त कर पुलिस को सौंप दिया. पकड़े गए आरोपियों में हरियाणा के उमरदीन (35), आबिद हुसैन (32), लियाकत (45) व खुर्शीद (42) तथा लखनपुर गांव का रिजवान अंसारी (40) शामिल हैं. अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सामी ने बताया कि पिछले कई दिनों से संदिग्धों की गतिविधि की सूचना ग्रामीण दे रहे थे. पुलिस ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की बात कही थी. बुधवार की रात को थाना प्रभारी सदल-बल गश्त पर थे. इसी दौरान लखनपुर के ग्रामीणों ने सूचना दी कि एक कार से कुछ युवक पशु चोरी करने की नीयत से गांव में घूम रहे हैं. पुलिस के पहुंचने पर सभी भागने लगे. इसी दौरान एक आरोपी गिरकर घायल हो गया. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घेर कर पकड़ लिया. जांचोपरांत सभी को थाना लाया गया. पूछताछ में सभी पशु चोरी की बात स्वीकारी. इसके बाद मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया.
वाहन में हैं कई नंबर प्लेट
जब्त वाहन में कई नंबर प्लेट हैं. वाहन के आगे जेएच 05 सीटी 4924 व पीछे डीएल 7 सीएच 9134 अंकित है. इसके अलावा वाहन में बिहार व बंगाल का भी नंबर प्लेट रखा मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है