ध्वजारोहण के साथ ही बनियाडीह व आसपास का पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. बता दें कि बनियाडीह में 15 मई से नौ दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान सह शत चंडी महायज्ञ शुरू होगा. 23 मई को महायज्ञ का समापन होगा. महायज्ञ के मुख्य आचार्य वाराणसी उत्तर प्रदेश के अशोक पांडेय हैं.
यज्ञ की तैयारियों ने पकड़ा जोर
ध्वजारोहण के साथ ही यज्ञ की तैयारी तेज कर दी गई है. महायज्ञ को सफल बनाने के लिए समिति के दिनेश कुमार यादव, दिलीप पासवान, सदानंद जायसवाल, प्रभुनाथ सिंह, दिनेश सिंह, अजय राम, महेश यादव, चंद्रकांत, राहुल, चंपक, युवराज, अमन, नीरज, निशु, विशाल, सोनू समेत समिति के सभी लोग लगे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है