25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में छह दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज

Giridih News: सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में छह दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट की दमदार शुरुआत हुई. मैच के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमन अमरजीत सिंह सलूजा, जबकि विशिष्ट अतिथि गुलाम रब्बानी मौजूद थे.

मैच का आगाज अतिथियों समेत विद्यालय के प्रबंध निदेशक जोरावर सिंह सलूजा, निदेशक रमनप्रीत कौर सलूजा, प्राचार्य ममता शर्मा, उप प्राचार्य सूरज कुमार लाला, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटर रूपा मुद्रा एवं मैच ऑफिसियल उदय मिश्रा ने दीप प्रज्जवलन के साथ की. इसके बाद मुख्य अतिथि ने सीबीएसई के झंडोतोलन कर मैच मैच शुरू होने की औपचारिक घोषणा की. मैच के संचालन का जिम्मा विद्यालय के स्पोर्ट्स कोच धनञ्जय राय, घनश्याम रजक और अजय ने संभाल रखा है.

कई राज्यों से हिस्सा लेने के लिए पहुंची टीम

देश के अलग-अलग राज्य जैसे यूपी, बिहार व झारखण्ड से आयी एवं विभिन्न रंगों की जर्सी पहने अंडर 17 और अंडर 15 की टीमें जब श्रेणीबद्ध होकर ग्राउंड पर मार्च पास्ट के लिए उतरी तो उन्होंने एक समां बांध दिया. कतारबद्ध होकर चलती टीमें और उनका कॉन्फिडेंस स्तर सचमुच सरहानीय था. मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों एवं उनके कोचों को गर्मी के इस मौसम में कमिटमेंट के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आभार प्रकट किया. साथ ही उनके आत्मविश्वास और टूर्नामेंट के प्रति उनके समर्पण एवं तैयारियों की सराहना की. उन्होंने गिरिडीह को एक एजुकेशन हब के साथ-साथ स्पोर्ट्स हब बनाने पर पूरा जोर दिया और सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल की इस प्रक्रिया में अहम भूमिका होने की बात कही. लीग मैचों की श्रृंखला में पहले दिन होने वाले तीन मैचों में दोपहर तक अंडर 17 आयु वर्ग में एक मैच सनबीम स्कूल सन सिटी वाराणसी और विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल प्रयागराज के बीच खेला गया. मैचों में विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल का दबदबा रहा. दोनों ही टीमों ने अच्छी शुरुआत की और एक दूसरे को गोल लेने से रोकने के लिए अपनी रक्षा प्रणाली को मजबूत रखा. मैच के दौरान मौका मिलते ही विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल की टीम 4 -1 के अंतराल से बढ़त ले ली थी और अंत तक उसे बरकरार रखा. सनबीम सन सिटी वाराणसी की टीम ने भी दमदार हमले किए पर उन्हें गोल में तब्दील नहीं कर पाई. दोपहर के बाद होने वाले मैचों में अंडर 17 आयु वर्ग में पहला मैच डीपीएस वाराणसी और सलूजा गोल्ड इंटरनॅशनल स्कूल के बीच खेला गया जिसमें डीपीएस वाराणसी 3-0 से बढ़त बनायी हुई थी और समाचार लिखे जाने तक अंतिम मैच अंडर 15 आयु वर्ग में सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल और प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल रांची के बीच होना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel