21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :वन विभाग आरा मिल में की छापेमारी, मशीन उखाड़ा

Giridih News :वन विभाग की टीम ने शनिवार को दामोदरडीह गांव में संचालित अवैध आरा मिल में छापेमारी की. इस दौरान मशीन को उखाड़ दिया. उक्त स्थल से विभिन्न प्रजाति के बेशकीमती लकड़ी लदा एक पिकअप वैन भी जब्त किया गया है. कार्रवाई के बाद विभाग प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुट गयी है.

विभाग के कार्यालय से डेढ़ किमी पर चल रहा था धंधा

वन विभाग की टीम ने शनिवार को दामोदरडीह गांव में संचालित अवैध आरा मिल में छापेमारी की. इस दौरान मशीन को उखाड़ दिया. उक्त स्थल से विभिन्न प्रजाति के बेशकीमती लकड़ी लदा एक पिकअप वैन भी जब्त किया गया है. कार्रवाई के बाद विभाग प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुट गयी है. जानकारी देते हुए प्रभारी वनपाल रोहित कुमार पंडित ने बताया डीएफओ मनीष तिवारी को गुप्त सूचना मिली थी कि दामोदरडीह गांव में एक अवैध आरा मिल का संचालन किया जा रहा है. सूचना पर डीएफओ के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया और शनिवार की सुबह कार्रवाई के लिए भेजा गया. टीम में शामिल वनरक्षी बेंगाबाद पुलिस के साथ दामोदरडीह गांव पहुंचे और उक्त अवैध आरा मिल में कार्रवाई शुरू की. जेसीबी से आरा मिल को उखाड़ दिया गया और वहां मौजूद विभिन्न प्रजातियों के लकड़ियों को जब्त कर लिया. बताया मिल के बगल में एक पिकअप वैन संख्या जेएच 11 के 3344 जब्त किया गया. वैन में शीशम की लकड़ी लोड थी. बताया विभागीय कर्मियों के पहुंचने के बाद धंधेबाज व पिकअप चालक वहां से फरार हो गया. इसके बाद आरा मिल के मशीन व उपकरणों के साथ साथ लगभग 50 हजार रुपये मूल्य की लकड़ी को जब्त करते हुए वन विभाग के गेस्ट हाउस में सुरक्षित रखा गया है.

धंधेबाजों को किया गया चिह्नित

रोहित कुमार ने कहा आरा मिल संचालक और पिकअप वैन मालिक की पहचान कर ली गयी है. धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. बता दें कि बेंगाबाद रेंज कार्यालय से महज डेढ़ किमी की दूरी पर स्थित दामोदरडीह गांव में अवैध तरीके से महीनों से आरा मिल का संचालन किया जा रहा था, लेकिन विभाग को इसकी भनक नहीं लगी. लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं. इसके लिए डीएफओ को हस्तक्षेप करना पड़ा, तब कार्रवाई हुई. टीम में प्रभारी वनपाल के अलावा वनरक्षी संदीप मिश्रा, दीपक कुमार,चंदन दास, एंथोनी हेंब्रम, सुनील हेंब्रम, विनोद कुमार, सुमन सहित कई अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel