21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: शपथ पत्र व न्यायिक कार्यों में इस्तेमाल फाॅर्म में जालसाजी सामूहिक प्रयास से रुकेगी : चुन्नूकांत

Giridih News: शपथ पत्र एवं न्यायिक कार्यों में इस्तेमाल फाॅर्म में हो रही जालसाजी और गड़बड़ी रोकने के लिए गठित कमेटी की बैठक मंगलवार को जिला अधिवक्ता संघ भवन में हुई. अध्यक्षता समिति के संयोजक शिवेंद्र कुमार सिन्हा ने की.

मुख्य अतिथि संघ के महासचिव चुन्नूकांत ने कहा कि इस तरह की गड़बड़ी केवल संघ के सहारे नहीं, बल्कि सामूहिक प्रयास से रोकी जा सकती है. इस कार्य में नोटरी और अधिवक्ताओं की अहम भूमिका पर चर्चा करते हुए महासचिव ने कहा कि अधिवक्ता व अधिवक्ता लिपिक से जुड़े तमाम कल्याण और सामाजिक कार्यों का एक मुख्य स्रोत न्यायिक कार्य के दौरान लगनेवाले शपथ पत्र एवं अन्य फॉर्म आदि हैं. किंतु हाल के दिनों में इस तरह के शपथ पत्र और फॉर्म में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी और जालसाजी की खबरें सामने आयी हैं. उन्होंने कहा कि इसे रोकने के लिए कई बार कानूनी कार्रवाई की गयी. दोषी लोग जेल भी गये. फिर भी यह गोरखधंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. यह कार्य तभी रुकेगा, जब इसे सामूहिक प्रयास के जरिए रोकने का प्रयास किया जायेगा. बैठक में उपस्थित नोटरी ने भी अपने सुझाव दिये. बताया कि शपथ पत्र पर जो अधिवक्ता हस्ताक्षर करते हैं, उन्हें भी सतर्क रहने की जरूरत है. कई बार ऐसे शपथ पत्र में लघु हस्ताक्षर और संबंधित अधिवक्ता का नाम नहीं रहता है, जिस कारण भारी परेशानी होती है.

शपथ पत्र में वेलफेयर स्टांप नहीं लगाने से आ रहा आर्थिक संकट : परमेश्वर मंडल

कई नोटरी ने शुल्क बढ़ोतरी पर बल दिया. कहा कि इतनी कम राशि उनके लिए तय है, जिससे काम करना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है. विशिष्ट अतिथि स्टेट बार काउंसिल के सदस्य परमेश्वर मंडल ने कहा कि शपथ पत्र में वेलफेयर स्टांप नहीं लगाने से भारी आर्थिक संकट आ रहा है. इसके फलस्वरूप कई लोगों को मिलनेवाली कल्याणकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. कार्यक्रम में संयोजक शिवेंद्र कुमार गब्बू ने ऐसी गड़बड़ी रोकने के लिए कठोर कार्रवाई पर बल दिया. कहा कि इसे रोकने के लिए सघन प्रयास चलाया जायेगा. बैठक में नोटरी अजीत कुमार, धनेश्वर यादव, विनय कुमार, अधिवक्ता सूरज नयन, बब्बन खान, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel