24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pahalgam Terror Attack: पूर्व विधायक विनोद सिंह ने गृहमंत्री से की इस्तीफे की मांग

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आंतकी हमले के विरोध में भाकपा माले बगोदर के द्वारा शनिवार देर शाम कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च बगोदर बस पड़ाव से चलकर समूचे बगोदर बाजार का भ्रमण करते हुए पुनः बगोदर बस पड़ाव पहुंची जहां बस पड़ाव में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

कैंडल मार्च में मुख्य रूप से बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह मौजूद थे. कैंडल मार्च में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश के गृह मंत्री अमित शाह को भारी सुरक्षा में हुई चूक को लेकर जिम्मेदारी लेने की बात कही गयी है. इस दौरान पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि यह घटना बहुत ही कायरता पूर्ण है. लेकिन दूसरी ओर यह घटना देश की आंतरिक सुरक्षा में भारी चूक हुई है जिसकी जवाबदेही केंद्र के गृह मंत्री अमित शाह को लेनी चाहिए. साथ ही अपने पद से इस्तीफा दें.

आतंकी हमले में जान गंवाने वोले लोगों को दी श्रद्धांजलि

लोगों ने आतंकी हमले में मारे गए सभी लोगों के प्रति श्रद्धांजलि दी. वहीं इस दौरान बगोदर बस पड़ाव में दो मिनट का मौन धारण भी किया गया. मौके पर मुख्य रूप से इंनौस के राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार, भाकपा माले के प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो, पुरन महतो, हरेंद्र कुमार सिंह, संदीप जायसवाल, पूर्व जिप सदस्य पूनम महतो, पूर्व जिप सदस्य सरिता महतो, पूर्व मुखिया संतोष रजक, फारूक अंसारी, हेमलाल महतो, भोला महतो, सुजीत कुमार शर्मा समेत बड़ी संख्या में भाकपा माले से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel