नाइजर में अपहरण किए गए बगोदर के पांच प्रवासी मजदूरों को अगवा हुए 12 दिन बीत गए हैं. इसे लेकर बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सौरेन से मुलाकात करते हुए इस विषय पर चर्चा की.
फायरिंग में 12 सैनिकों की हो गयी थी मौत
बगोदर थाना क्षेत्र के दोंदलो के चार मजदूर चंद्रिका महतो, फलजीत महतो, राजू महतो, संजय महतो और मुंडरो के उत्तम महतो दक्षिण अफ्रीका के नाइजर के सकोरा में काम करने बीते जनवरी 2024 में गए थे. वहां 25 अप्रैल को कल्पतरू कंपनी में काम करने के दौरान अंताकियों का हमला कैंप पर हो गया. इस बीच आतंकी और सैनिकों के बीच फाईरिंग की घटना हुई. इस दौरान 12 सैनिको की मौत हो गयी थी.आतंकियों के कब्जे में सभी मजदूर बगोदर के हैं
वहीं जाते-जाते अंताकी पांच मजदूरों को भी अगवा कर अपने साथ ले गए. सभी बगोदर के हैं. इधर अगवा मजदूरों के 12 दिनों के बाद भी कुछ पता नहीं चल रहा है. मौके पर सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है