गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के न्यू बरगंडा मोहल्ले में बंद पड़े एक घर से हुई लाखों की चोरी के मामले में नगर थाना पुलिस ने बुधवार को चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है. चारों शहर के अलग-अलग हिस्सों में रेकी करते हुए पकड़े गये. पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है. सूत्रों के अनुसार चारों युवक शहरी क्षेत्र में लगातार संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त दिखे. खासकर ऐसे मोहल्लों में जहां लोग काम या इलाज के लिए लंबे समय तक घर छोड़कर बाहर जाते हैं, वहां इनकी गतिविधि कुछ अधिक मिली. इसके आधार पर पुलिस ने चारों को पकड़ा. मालूम रहे कि बीते दिनों न्यू बरगंडा मोहल्ला निवासी रणजीत कुमार शर्मा के घर में चोरी हुई थी. रणजीत अपने परिवार के साथ एम्स दिल्ली अपनी बच्ची का इलाज करवाने गए हुए थे. चोर उनके बंद घर का ताला तोड़ अदंर घुसे और लाखों की संपत्ति चोरी कर ले गये. नगर थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. नगर थाना प्रभारी ज्ञानरंजन ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. जल्द ही कांड का खुलासा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है